लालता प्रसाद मिश्रा बने संभागीय अध्यक्ष ग्वालियर- हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने वरिष्ठ समाजसेवी फौजी नेता लालता मिश्रा को हिन्दू महासभा का ग्वालियर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया हॆ। इस अवसर पर कई वरिष्ठजनों एवं मित्रों ने बधाई दी हैं, बधाई देने वालों में दिनेश शर्मा, मनोज दीक्षित, दीनू पंडित, राहुल मिश्रा, रामवीर गुर्जर, चंद्रभान शर्मा, मनोज परिहार,दुर्गेश साहू थे।


Popular posts
अन्तराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन युवाओं में नशे का बढ़ता चलन विषय पर आयोजित हुआ सेमिनार ग्वालियर- 26 जून को पूरे विश्व में अन्तराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में रमन शिक्षा समिति द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज " युवाओं में नशे का बढ़ता चलन" विषय पर आॅनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आॅनलाइन सेमिनार में 142 महिला, पुरुष , समाजसेवियों एवं पियर एज्यूकेटरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में संस्था सचिव रामदास माहौर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं वक्ताओं का परिचय कराया गया। आॅनलाइन सेमीनार में युवाओं को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक हरिओम गौतम ने कहा कि युवा पीड़ी कल के देश का भविष्य है, जिस तरह से आज युवा शौक-शॊक में नशे की लत में फसतें जा रहै है वह चिन्ता का विषय है। यदि समय रहते हम नहीं चेते तो आने वाले समय में हमें इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। आज नशे की समस्या, देश की बडी समस्याओं में से एक समस्या है क्योकि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ साथ, उसका परिवार भी बर्बाद हो जाता है और परिवार के साथ इसका असर समाज पर भी पडता है। आज समाज में जो भी घटना दुर्घटना हो रहे है इनके जिम्मेदार कही न कही नशा भी है, नशे के चलते इन्सान अपना अच्छा बुरा नही समझ पाता और गलत राह में चलने लगता है। कार्यक्रम में एरिया कार्डीनेटर श्रीमती प्रीति मिश्रा ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति एवं उससे शरीर व समाज पर पड़ने वाले दुस्प्रभावों से विस्तृत रुप से अवगत कराया। कार्यक्रम में डॉ॰ सूरज सिंह ने पियर एज्यूकेटर एवं पियर वाॅलियन्टर को समाज में प्रेरक की भूमिका अदा करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी लालता प्रसाद मिश्रा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं इसलिए हम सभी को मिलकर नशा रुपी राक्षस का अंत करना होगा। उन्होंने बताया कि‌ कॆसे युवावस्था में बच्चे शॊक शॊक में नशे की लत में पड़ जाते है। जब तक उनकी समझ में आता हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं डॉ॰ आनंद शर्मा, डॉ॰ मंजूलता आर्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी हरिओम गौतम द्वारा सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर सूरज सिंह, शैलैन्द्र सिंह राठौर, श्रीमती उर्मिला भदौरिया, तारा वर्मा, राहुल माहौर, अनिल शाक्य, अंजली करोठिया आदि लोगों ने अपनी अहम भूमिका अदा की।
Image
जिले में सोमवार को प्राप्त सभी 19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं 
Image
किसान चिन्ता न करें, सरकार उनके साथ है - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
Image
मानव की जान बचाना सबसे बड़ा सहासिक कार्य।
Image