नागरिकों को होम डिलेवरी के माध्यम से 18 प्रकार की मिलेगी आवश्यक सामग्री

 


कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए नगर के नागरिकों को आवश्यक सामग्री क्रय करने में परेशानी न आए, इसके लिये जिला प्रशासन ने 18 अतिआवश्यक सामग्री प्रथम चरण में 23 दुकानदारों के माध्यम से होम डिलेवरी कराने की सुविधा लोगों को प्रदान की है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उक्त आशय की जानकारी स्मार्ट सिटी कार्यालय ग्वालियर में आयोजित व्यापारी बंधुओं की बैठक में दी । 


बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री महिप तेजस्वी, सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक श्री राजीव सिंह सहित नगर के व्यापारीगण उपस्थित थे। 


बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जायेगी। इसके लिये प्रथम चरण में नगर में 23 दुकानदारों द्वारा जो आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी, उनमें आटा, चावल, दाल (तुअर, चना, मूंग), तेल (रिफान्ड, सरसों), नमक, शक्कर, पोहा, धनिया, मिर्च, हल्दी, राजमा, सोयाबीन बड़ी, बेसन, सूजी, नहाने का साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने का बार एवं टूथपेस्ट शामिल है।


Popular posts
अन्तराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन युवाओं में नशे का बढ़ता चलन विषय पर आयोजित हुआ सेमिनार ग्वालियर- 26 जून को पूरे विश्व में अन्तराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में रमन शिक्षा समिति द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज " युवाओं में नशे का बढ़ता चलन" विषय पर आॅनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आॅनलाइन सेमिनार में 142 महिला, पुरुष , समाजसेवियों एवं पियर एज्यूकेटरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में संस्था सचिव रामदास माहौर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं वक्ताओं का परिचय कराया गया। आॅनलाइन सेमीनार में युवाओं को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक हरिओम गौतम ने कहा कि युवा पीड़ी कल के देश का भविष्य है, जिस तरह से आज युवा शौक-शॊक में नशे की लत में फसतें जा रहै है वह चिन्ता का विषय है। यदि समय रहते हम नहीं चेते तो आने वाले समय में हमें इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। आज नशे की समस्या, देश की बडी समस्याओं में से एक समस्या है क्योकि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ साथ, उसका परिवार भी बर्बाद हो जाता है और परिवार के साथ इसका असर समाज पर भी पडता है। आज समाज में जो भी घटना दुर्घटना हो रहे है इनके जिम्मेदार कही न कही नशा भी है, नशे के चलते इन्सान अपना अच्छा बुरा नही समझ पाता और गलत राह में चलने लगता है। कार्यक्रम में एरिया कार्डीनेटर श्रीमती प्रीति मिश्रा ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति एवं उससे शरीर व समाज पर पड़ने वाले दुस्प्रभावों से विस्तृत रुप से अवगत कराया। कार्यक्रम में डॉ॰ सूरज सिंह ने पियर एज्यूकेटर एवं पियर वाॅलियन्टर को समाज में प्रेरक की भूमिका अदा करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी लालता प्रसाद मिश्रा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं इसलिए हम सभी को मिलकर नशा रुपी राक्षस का अंत करना होगा। उन्होंने बताया कि‌ कॆसे युवावस्था में बच्चे शॊक शॊक में नशे की लत में पड़ जाते है। जब तक उनकी समझ में आता हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं डॉ॰ आनंद शर्मा, डॉ॰ मंजूलता आर्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी हरिओम गौतम द्वारा सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर सूरज सिंह, शैलैन्द्र सिंह राठौर, श्रीमती उर्मिला भदौरिया, तारा वर्मा, राहुल माहौर, अनिल शाक्य, अंजली करोठिया आदि लोगों ने अपनी अहम भूमिका अदा की।
Image
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने हाईड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन  से किया जा रहा है बहुमंजिला इमारतों को सैनिटाइज्ड
Image
एक सामयिक गीत
Image
लाक डाउन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी गौ सेवा करते हुये
Image