ग्वालियर| जिले के ग्राम बिलाऔ के प्रगतिशील कृषक प्रान सिंह जाटव बहुत खुश हैं उसके पीछे उन्हें कृषि अभियांत्रिकी विभाग की योजना के तहत अनुदान पर मिला ट्रेक्टर है।
कृषक श्री प्रान सिंह ने बताया कि वह पहले से बिलाऔ में अपने कृषि फार्म पर जैविक खेती के माध्यम से फल, सब्जी एवं फूलों की खेती में वर्मीकल्चर का उपयोग कर उत्पादन ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि कृषि अभियांत्रिकी विभाग की सब मिशन एग्रीकल्चर मैक्नाईजेशन योजना के तहत अनुदान पर ट्रेक्टर मिलने से वे बहुत खुश हैं। ट्रेक्टर के उपयोग से जहाँ कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी वहीं वे इस ट्रेक्टर को किराये से देकर अतिरिक्त आय भी ले सकेंगे। श्री प्रान सिंह ने बताया कि ट्रेक्टर हेतु 6 लाख 35 हजार की ऋण राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बिलऔ से स्वीकृत हुई। योजना के तहत उन्हें 2 लाख 53 हजार रूपए की अनुदान सहायता का लाभ भी मिला। श्री प्रान सिंह ने बताया कि उनके द्वारा जैविक खेती के क्षेत्र में रोज नये-नये प्रयोग कर रहे हैं। जैविक खेती का वे कृषकों को प्रशिक्षण भी दे हैं।
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने गत दिनों पिछोर में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत शिविर में श्री प्रान सिंह को ट्रेक्टर की चाबी सौंप कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होने खेती में जैविक खेती के रूप में किये जा रहे कार्य की सराहना कर अन्य कृषकों को उनके कार्य से प्ररेणा लेकर जैविक खेती अपनाने का आग्रह किया।