ग्वालियर
अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण सांवला जी की प्रथम पुण्यतिथि 18 फरवरी 2020 के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य शिविर, सुंदरकांड एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है। सभी सामाजिक बंधुओं से निवेदन है कि स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। यह शिविर मुक्तानंद आश्रम हरिशंकर पुरम ग्वालियर में रखा गया है। शिविर का समय सुबह 10:00 बजे से 12 बजे का है । सुंदरकांड का मधुर पाठ का समय सायं 4बजे से 5:30 , विनम्र श्रद्धांजलि सभा 5:30 बजे से 7:00 बजे तक। और स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण साँवला जी की स्मृति में पुष्प अर्पित करें। हरिशंकर पुरम पंचायत अध्यक्ष बृजेश तितविलासी, मंत्री रजनीकांत बिस्वारी ,कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र बडेरिया । सहयोगी संस्थाएं श्री गहोई वैश्य समाजरजि वृहत्तर ग्वालियर , इंडस हॉस्पिटल ग्वालियर, रेटिना,आई हॉस्पिटल तुलसी बिहार ग्वालियर विशेष सहयोग में है।
यह जानकारी वरूण गुप्ता कस्तवार ने दी ।
स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण साँवला जी की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर आज