स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण साँवला जी की प्रथम पुण्यतिथि पर        स्वास्थ्य शिविर आज


ग्वालियर
अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण सांवला जी की प्रथम पुण्यतिथि 18 फरवरी 2020 के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य शिविर, सुंदरकांड एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है। सभी सामाजिक बंधुओं से निवेदन है कि स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। यह शिविर मुक्तानंद आश्रम हरिशंकर पुरम ग्वालियर में रखा गया है। शिविर का समय सुबह 10:00 बजे से 12 बजे का है । सुंदरकांड का मधुर पाठ का समय सायं 4बजे से 5:30 , विनम्र श्रद्धांजलि सभा 5:30 बजे से 7:00 बजे तक। और स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण साँवला जी की स्मृति में पुष्प अर्पित करें। हरिशंकर पुरम पंचायत अध्यक्ष बृजेश तितविलासी, मंत्री रजनीकांत बिस्वारी ,कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र बडेरिया । सहयोगी संस्थाएं श्री गहोई वैश्य समाजरजि वृहत्तर ग्वालियर , इंडस हॉस्पिटल ग्वालियर, रेटिना,आई हॉस्पिटल तुलसी बिहार ग्वालियर विशेष सहयोग में है।
यह जानकारी वरूण गुप्ता कस्तवार ने दी ।


Popular posts
लाक डाउन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी गौ सेवा करते हुये
Image
लालता प्रसाद मिश्रा बने संभागीय अध्यक्ष ग्वालियर- हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने वरिष्ठ समाजसेवी फौजी नेता लालता मिश्रा को हिन्दू महासभा का ग्वालियर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया हॆ। इस अवसर पर कई वरिष्ठजनों एवं मित्रों ने बधाई दी हैं, बधाई देने वालों में दिनेश शर्मा, मनोज दीक्षित, दीनू पंडित, राहुल मिश्रा, रामवीर गुर्जर, चंद्रभान शर्मा, मनोज परिहार,दुर्गेश साहू थे।
Image
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगा विराम कांग्रेस की बदली रणनीति: ग्वालियर चंबल को साधने फूल सिंह बरैया होंगे राज्यसभा की पहली च्वाइस
Image
जिले में सोमवार को प्राप्त सभी 19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं 
Image
किसान चिन्ता न करें, सरकार उनके साथ है - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
Image