स्वामी विवेकानंद समिति ने कैंडल मार्च निकाला

ग्वालियर।  स्वामी विवेकानंद सेवा समिति द्वारा विवेकानंद चौराहा थाटीपुर पर दिल्ली के दंगों में शहीद हुए हैंड कांस्टेबल राजस्थान सीकर के रहने वाले रतनलाल जी को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि देने वालों में हैंड कॉन्स्टेबल रतन लाल जी के साथ ही पुलिसकर्मी भी शामिल हुए स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के संयोजक नूतन श्रीवास्तव ने कहा दंगा किसी भी समस्या का हल नहीं है देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और जो अपने देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं उनको मौत की घाट उतारना यह बहुत निंदनीय कृत्य है स्वामी विवेकानंद सेवा समिति इस घोर कृत्य की निंदा करता है एवं सभी देशवासियों से निवेदन करता है कि देश अपना है देश में शांति बनाए रखें भाईचारा बनाए रखें आज कैंडल मार्च में मुख्य रूप से स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के संयोजक नूतन श्रीवास्तव संजीव शर्मा बृजेश शर्मा राजेश तोमर सोनू पंडित श्रीमती निष्ठा सिंह शुभम त्रिपाठी आकाश बाथम सुल्तान सिंह यादव शुभम श्रीवास्तव सोनू शुक्रवार विशाल राजपूत मनोज संजय गिरजेश मोनू मनोज बबलू टिंकल जैन सेट स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के सदस्य मौजूद थे


Popular posts
लाक डाउन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी गौ सेवा करते हुये
Image
लालता प्रसाद मिश्रा बने संभागीय अध्यक्ष ग्वालियर- हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने वरिष्ठ समाजसेवी फौजी नेता लालता मिश्रा को हिन्दू महासभा का ग्वालियर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया हॆ। इस अवसर पर कई वरिष्ठजनों एवं मित्रों ने बधाई दी हैं, बधाई देने वालों में दिनेश शर्मा, मनोज दीक्षित, दीनू पंडित, राहुल मिश्रा, रामवीर गुर्जर, चंद्रभान शर्मा, मनोज परिहार,दुर्गेश साहू थे।
Image
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगा विराम कांग्रेस की बदली रणनीति: ग्वालियर चंबल को साधने फूल सिंह बरैया होंगे राज्यसभा की पहली च्वाइस
Image
जिले में सोमवार को प्राप्त सभी 19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं 
Image
किसान चिन्ता न करें, सरकार उनके साथ है - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
Image