स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की बैठक सम्पन्न
स्मार्ट सिटी परियोजना से शहरवासियों को जोड़ा जाए। शहर के बुद्धिजीवियों से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सुझाव लिए जाऐं। समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद कार्यक्रम कर स्मार्ट सिटी के कार्यों को गति प्रदान की जाए। स्मार्ट सिटी के तहत एबीडी क्षेत्र के बाहर किस तरह से विकास कार्य संभव हो सकते हैं। इसका प्रस्ताव तैयार किया जाए। यह बात क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की बैठक में कही।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, श्री प्रवीण पाठक, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, श्री कृष्णराव दीक्षित, अपर कलेक्टर श्री किशोर कान्याल, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महीप तेजस्वी, आरटीओ श्री एमपी सिंह सहित सलाहकार समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में स्मार्ट कार्ट हाॅकर्स जोन को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें हाॅकर्स जोन में खडे होने वाले ठेलों को विशेष प्रकार से तैयार किया जायेगा। जिससे हाॅकर्स जोन में खडे होने वाले ठेलों में एकरूपता आयेगी और सुंदरता भी बडेगी। इसको लेकर समिति के सदस्यों ने इसे फूलबाग चैपाटी पर प्रायोगिक तौर पर लागू करने की अनुमति प्रदान की गई।