खाद्य मंत्री  तोमर द्वारा राशन दुकानों और वेयर हाउस का आकस्मिक निरीक्षण 


सेल्समैन और नापतौल निरीक्षक के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश


खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज विदिशा में वेयर हाउस लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन और 8 उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वेयर हाउस में एफएक्यू स्तर का चावल नहीं होने पर उपभोक्ताओं को चावल वितरित न करने तथा खरीदी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 


खाद्य मंत्री तोमर द्वारा श्रीराम नगर में स्थित बेतवा आयल कंपनी के निरीक्षण के दौरान केरोसिन का कम स्टॉक पाये जाने पर प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश एसडीएम को दिये। 


इसके उपरांत श्री तोमर ने विदिशा शहर की 8 राशन दुकानों में स्वयं और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों के समय पर न खुलने, स्टॉक पंजी का संधारण न करने तथा इलेक्ट्रानिक कांटे के सत्यापन की शिकायत प्राप्त होने पर दुकानों के संचालकों तथा नापतौल निरीक्षक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। 


वेयर हाउस परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आम लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए वेयर हाउस कार्पोरेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि हमारा प्रदेश, शहर, घर स्वच्छ रहे, यही हम सबकी और सरकार की मंशा है।


Popular posts
लाक डाउन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी गौ सेवा करते हुये
Image
लालता प्रसाद मिश्रा बने संभागीय अध्यक्ष ग्वालियर- हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने वरिष्ठ समाजसेवी फौजी नेता लालता मिश्रा को हिन्दू महासभा का ग्वालियर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया हॆ। इस अवसर पर कई वरिष्ठजनों एवं मित्रों ने बधाई दी हैं, बधाई देने वालों में दिनेश शर्मा, मनोज दीक्षित, दीनू पंडित, राहुल मिश्रा, रामवीर गुर्जर, चंद्रभान शर्मा, मनोज परिहार,दुर्गेश साहू थे।
Image
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगा विराम कांग्रेस की बदली रणनीति: ग्वालियर चंबल को साधने फूल सिंह बरैया होंगे राज्यसभा की पहली च्वाइस
Image
जिले में सोमवार को प्राप्त सभी 19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं 
Image
किसान चिन्ता न करें, सरकार उनके साथ है - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
Image