ग्वालियर । कायस्थ समाज ने रविवार को मृतक रचित श्रीवास्तव की मां को सहायता कै रूप मे 10, 000रुपये दिय।आठ दिन पूर्व रचित श्रीवास्तव स्वणँ रेखा नाले मे गिरकर उसकी मोत हो गई थी समाज उस दिन से लगातार परिवार के लिए आदोलनरतहै। नगर निगम आयुक्त व सभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया लेकिन अभी तक शासन एवं प्रशासन ने अभी तक कोई शोध नहीं ली है जब तक कि इस परिवार को न्याय नहीं मिल जाता जब तक का समाज मृत परिवार के साथ लड़ाई लड़ ता रहेगा इस मौके पर कायस्थ समाज के नेता नूतन श्रीवास्तव सेवा निर्वतटी एन सक्सेना आर के सक्सेना अमित सक्सेना सोरभ सक्सेना सुनिल श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे
कायस्थ समाज ने दी मृत परिवार को आर्थिक सहायता