बंदियों को दी कानूनी जानकारी
गुना।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म0प्र0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,गुना के मार्गदर्शन में जिला जेल -गुना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,गुना श्री ए.के.मिश्र ने बंदियो के अधिकार ,प्लीबार्गेरिंग एवं संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया ने नि:शुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता विनियम, 2010 व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ जेल उपाधीक्षक श्री दिलीप सिंह ने किया। इस अवसर पर जेल स्टाफ एवं बंदीगण उपस्थित रहे।