ग्वालियर। होटल रेडिसन ब्लू में आज पत्रकारों को गूगल नवलेखा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इंटरनेट की दुनिया के बारे में पत्रकारों को जागरूक किया। इस संदर्भ में सुनीता पारिक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज दुनिया का 6000 से ज्यादा पब्लिकर्स जुड़ चुके हैं। बेवसाइट पर कैसे काम करें इसकी जानकारी दी तथा बीच-बीच में लोगों से संवाद स्थापित भी किया। इस अवसर पर भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया के समाचार पत्रों के संपादक व पब्लिकर्स उपस्थित रहे जिन्होंने अपनी जिज्ञासाएं भी सांझा की। सुनीता पारिक ने नवलेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके एडसेंस से जुड़कर पब्लिर्स अच्छी खासी इंकम अर्जित कर सकते हैं तथा मौलिक कन्टेन्ट डालकर अपनी वीवर्सशिप बढ़ाने काम भी किया जा सकता है। इस योजना का लाभ प्रदेश के कई समाचार पत्र पब्लिर्स आज उठा रहे हैं। इस अवसर पर विकास सेंगर नवलेखा, अनय शुक्ला, गोविंद आदि नवलेखा की टीम के साथ उपस्थित थे।
गूगल नवलेखा ने किया इंटरनेट की दुनिया से परिचित