कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल समर्थकों के साथ सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, विधानसभा की बैरिकेडिंग फांदकर मुख्य द्वार पर पहुंचे

भोपाल. कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल शनिवार को अपनी ही सरकार से नाराज होकर विधानसभा के मुख्यगेट के पास धरने पर बैठ गए। सुबह 11 बजे वह समर्थकों के साथ विधानसभा पहुंचे। यहां गोयल समर्थकों के साथ विधानसभा की बैरिकेडिंग गेट से ऊपर चढ़े और फांदकर गांधीजी की प्रतिमा तक पहुंचे। गोयल सिंधिया समर्थक विधायक माने जाते हैं।
गोयल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वचनपत्र में शामिल वादे पूरा नहीं कर रही है। इसलिए मैं धरना देने के लिए मजबूर हुआ हूं। उन्होंने कहा कि न मैं मुख्यमंत्री से नाराज हूं और न ही अन्य किसी मंत्री से। मैं चाहता हूं कि कांग्रेस ने वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा किया जाए।
सरकार की कार्यप्रणाली से उनके विधायक खुश नहीं : भार्गव 
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ग्वालियर विधायक मुन्नालाल गोयल के धरने पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गूंगी बहरी सरकार विपक्ष और जनता तो दूर अब अपने ही विधायकों की नहीं सुन रही है। विधायक सुनीता पटेल और अब मुन्नालाल गोयल मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को वचन याद दिला रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार से कार्यप्रणाली से उसके ही विधायक भी खुश नहीं है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अपमान हाेते देख रहा हूं
इससे पहले गोयल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर धरने पर बैठने की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था कि सत्तादल का विधायक बनने के बाद अपने क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों के आशियानों पर ठंड में बुल्डोजर चलते देख रहा हूं। प्रशासन के अधिकारियों से कांग्रेस कार्यकर्ता का अपमान होते देख रहा हूं। अब इसे नहीं देख सकता हूं।  
ग्वालियर में 1200 गरीब भूमिहीनों को पट्टा नहीं मिला  
गोयल ने कहा कि वे इस मांग पर भी अडिग हैं कि विधायकों की समस्याओं के निराकरण के लिए 15 दिन में एक बार प्रत्येक संभाग के विधायकों को बुलाकार विकास कार्यों की समीक्षा की जाना चाहिए। 
गाेयल ने कहा कि कल पत्र लिखने के बाद उनसे अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि आगामी 8-10 दिन में कोई सकारात्मक कदम उठाया जाएगा। विधायक गोयल ग्वालियर में पिछले 20 वर्षों से निवास कर रहे 1200 गरीब भूमिहीन परिवारों को पट्टा नहीं मिलने से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि ये गरीब जहां रहते हैं, वहां पर प्रशासन ठंड में बुलडोजर चला रहा है। 
आप पर काम का बोझ है इसे महसूस करता हूं 
गोयल ने पत्र में लिखा था कि "मुख्यमंत्री के रूप में आप पर काम के बोझ को मैं महसूस करता हूं। आपको विधायकों से मिलने का समय नहीं है, लेकिन जिस जनता ने मुझे विधायक चुना है, उसके हितों का ख्याल रखना मेरा फर्ज है। पिछले छह माह में मुख्यमंत्री से लेकर संबंधित मंत्रियों को कई बार पत्र दे चुका हूं। लेकिन समस्याएं जस की तस हैं।" उन्होंने आगे कहा था कि आपको जगाने के लिए 17-01-2020 के विधानसभा सत्र की कार्यवाही का बहिर्गमन किया है।


Popular posts
लाक डाउन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी गौ सेवा करते हुये
Image
लालता प्रसाद मिश्रा बने संभागीय अध्यक्ष ग्वालियर- हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने वरिष्ठ समाजसेवी फौजी नेता लालता मिश्रा को हिन्दू महासभा का ग्वालियर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया हॆ। इस अवसर पर कई वरिष्ठजनों एवं मित्रों ने बधाई दी हैं, बधाई देने वालों में दिनेश शर्मा, मनोज दीक्षित, दीनू पंडित, राहुल मिश्रा, रामवीर गुर्जर, चंद्रभान शर्मा, मनोज परिहार,दुर्गेश साहू थे।
Image
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगा विराम कांग्रेस की बदली रणनीति: ग्वालियर चंबल को साधने फूल सिंह बरैया होंगे राज्यसभा की पहली च्वाइस
Image
जिले में सोमवार को प्राप्त सभी 19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं 
Image
किसान चिन्ता न करें, सरकार उनके साथ है - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
Image