ग्वालियर ।
महात्मा गांधी 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर ग्वालियर प्रेस क्लब द्वारा फूलबाग स्थित प्रेस क्लब भवन मेँ रविवार 8 दिसंबर को दोपहर 2 बजे राष्ट्र के विकास में मीडिया की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम मेँ मुख्यवक्ता विधायक मुन्नालाल गोयल , ओ पी एस भदौरिया , ए डी जी पी राजा बाबू सिंह व वरिष्ठ पत्रकार डा राम विद्रोही विशेष रूप से मौजूद रहेगे । ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिवेश में हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक तो है लेकिन मूल कर्तव्यों को नजरअंदाज करते जा रहे हैं, जो सही नहीं है, इसलिये गांधी जी के विचारों को आत्मसात करके हमें अपने संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखना पड़ेगी। इसी उद्देश्य को लेकर ग्वालियर प्रेस क्लब में आयोजित बैठक में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर राष्ट्र के विकास में मीडिया की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।आप सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध हें की कार्यकम मेँ शामिल होकर सहयोग प्रदान करें ।
राष्ट्र के विकास में मीडिया की भूमिका पर संगोष्ठी 8 दिसंबर को