दतिया- सामाजिक संस्था रमन शिक्षा समिति द्वारा 12 नवंबर से 30 नवंबर तक राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया । इसी कड़ी में संस्था द्वारा शासकीय उ.मा.विद्यालय क्रं. 2, दतिया में प्राकृतिक चिकित्सा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य बी के उच्चॆनिया उपस्थित थे। इस अवसर पर व्याख्याता मनोज द्विवेदी ने जल, वायु और धूप से कई बीमारियों के उपचार बताएं ।उन्होंने कहा कि हम लोग प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। हमें उतनी ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब समय आ गया हैं हमें प्रकृति के नजदीक आने का। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी प्राकृतिक चिकित्सा पर अपने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अंत उपस्थित सभी लोगों को प्रकृति के संरक्षण और प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाने की शपथ दिलाई गई है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में व्याख्याता मनोज द्विवेदी, डॉ मंजु श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी अड़जरिया श्रीमती चंपा गुप्ता, एसएस गुप्ता, आर पी दीक्षित, डॉ राममोहन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
प्रकृति के संरक्षण और प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाने की दिलाई शपथ