ग्वालियर- विश्व हिंदी रचनाकार मंच झांसी द्वारा आयोजित "लक्ष्मी बाई काव्य महोत्सव २०१९" में ग्वालियर की बेटी सुश्री नीरजा श्रीवास्तव को लक्ष्मी बाई काव्यश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान मिला। इसके अतिरिक्त वह योग शिक्षिका है। और समाज सेवा में सक्रिय रहतीं है।
झांसी की धरती पर ग्वालियर की बेटी नीरजा का सम्मान