ग्वालियर
आज विरला नगर स्थित वार्ड क्रमांक 16 के न्यू कॉलोनी नम्बर 1 व 2 में वास्तविक सफाई अभियान प्रारम्भ किया वहाँ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने देखा कि एक 8 फुट गहरा नाला चोक हैं जिसके कारण पानी लोगो के घरों में पहुंच रहा हैं फिर क्या था आओ देखा न ताउ मंत्री श्री तोमर अपने चिर परिचित अंदाज में सफाई अभियान के साथी फावड़ा को लेकर उत्तर पड़े नाले में और करने लगे सफाई यह देख क्षेत्रीय लोग भी रह गए अचंभित।