टी एल एम मेले का आयोजन

 


ग्वालियर-  जिला शिक्षा केंद्र द्वारा आज शहर क्रमांक 1 एवं 2 में टी एल एम का आयोजन किया गया, इस मेले का आयोजन ग्वालियर जिले में कलेक्टर के निर्देशानुसार किया जा रहा है इस मेले का प्रमुख उद्देश्य विभिन्न विषयानुसार बच्चों की समझ को विकसित करना है। जिला स्तरीय टी एल एम मेले का आयोजन दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विकासखंड स्तर से चयनित होने वाले टी एल एम का प्रदर्शन किया जाएगा। मेले में चयनित होने वाले टी एल एम का प्रयोग डाइट , विकासखंड एवं जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रशिक्षण में शिक्षकों की विषय पर संवाद विकसित करने के लिए किया जाएगा।
 इस मेले का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे ईपीसी शलभ श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती पूजन किया गया। तत्पश्चात मेले में सहयोगी शिक्षकों की टी एल एम का अवलोकन किया गया, जिसमें विकासखंड स्तरीय कोर्स द्वारा जिला स्तर पर आयोजित होने वाली टी एल एम के लिए मॉडलों का चयन किया गया ।
इसमें श्रीमती सीमा भार्गव, बलवीर सिंह कौरव , दीपक शर्मा, स्वाति चौहान,  श्रीमती आशा रानी तिवारी, शैलेंद्र गौड़, आनंद कुमार निखरा, प्रवीण राजोरिया तथा समस्त जन शिक्षक उपस्थित थे।


Popular posts
लाक डाउन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी गौ सेवा करते हुये
Image
लालता प्रसाद मिश्रा बने संभागीय अध्यक्ष ग्वालियर- हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने वरिष्ठ समाजसेवी फौजी नेता लालता मिश्रा को हिन्दू महासभा का ग्वालियर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया हॆ। इस अवसर पर कई वरिष्ठजनों एवं मित्रों ने बधाई दी हैं, बधाई देने वालों में दिनेश शर्मा, मनोज दीक्षित, दीनू पंडित, राहुल मिश्रा, रामवीर गुर्जर, चंद्रभान शर्मा, मनोज परिहार,दुर्गेश साहू थे।
Image
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगा विराम कांग्रेस की बदली रणनीति: ग्वालियर चंबल को साधने फूल सिंह बरैया होंगे राज्यसभा की पहली च्वाइस
Image
जिले में सोमवार को प्राप्त सभी 19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं 
Image
किसान चिन्ता न करें, सरकार उनके साथ है - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
Image