रमन शिक्षा समिति ग्वालियर द्वारा इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गनाइजेसन (INO) के सहयोग से 12 नवंबर से 30 नवंबर 2019 तक राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता सेमीनार एवं जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कबीर कॉन्वेंट स्कूल ग्वालियर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेमीनार से पहले विद्यालयलीन छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रॆली का आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्था सचिव रामदास माहॊर , संजय शर्मा, रीना भदौरिया, राहुल माहॊर आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में 12 नवंबर से 30 नवंबर 2019 तक जागरूकता कार्यक्रम