<no title>



दतिया- पर्यावरण प्रदूषण आज वैश्विक समस्या बन गई है। हाल ही में दिल्ली के बदतर हालात हमें समस्या की भयावहता से परिचित करा रहे हैं। यदि हम आज सजग नहीं हुए तो आने वाले समय में लोगों का जीना दुश्वार हो जाएगा।
उक्त विचार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा ने शास. उत्कृष्ट उमावि दतिया में आयोजित जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव के दौरान आयोजित प्रश्नमंच (क्विज़) प्रतियोगिता के उदघाटन के व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण कुछ व्यक्तियों या संस्थाओं द्वारा किया जाना संभव नही है इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वच्छ भारत अभियान के स्टेट आइकॉन दिनेश देश राजन ने कहा कि स्वच्छता का पर्यावरण से गहन रिश्ता है। यदि दूसरे शब्दों में कहूं तो स्वच्छ जीवन शैली ही स्वस्थ पर्यावरण की आधारशिला है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नोडल अधिकारी (एनजीसी) व्याख्याता मनोज द्विवेदी ने राष्ट्रीय हरित कोर योजना के अंतर्गत पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) भोपाल के सहयोग से जिले के 250 विद्यालयों में गठित इकोक्लबों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। जिला स्तरीय क्विज़ का संचालन मास्टर ट्रेनर बिपिन बिहारी मिश्रा ने किया। वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के लिए पृथक पृथक आयोजित प्रश्नमंच के माध्यम से सीनियर वर्ग में छात्र कुलदीप पाल, कु.अनुष्का श्रीवास्तव, अभिषेक वंशकार एवं कु. रेशमा अहिरवार तथा जूनियर वर्ग से कु. आकांक्षा अमरया, आदर्श राय, कु. आशिका बानो एवं राजा अहिरवार का चयन 27-28 नबम्बर को पेंच अभ्यारण्य सिवनी में आयोजित होने बाले राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव के लिए किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य यूके मेहरिया ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा सभी अतिथियों मार्गदर्शी शिक्षकों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर व्याख्याता डॉ मयंक ढेंगुला संगीत शिक्षक, राजेश शर्मा, डॉ अर्चना श्रीवास्तव ,श्रीमती सेंगर, एम एल शिवहरे उर्मिला साहू तथा आशीष झा आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
लाक डाउन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी गौ सेवा करते हुये
Image
लालता प्रसाद मिश्रा बने संभागीय अध्यक्ष ग्वालियर- हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने वरिष्ठ समाजसेवी फौजी नेता लालता मिश्रा को हिन्दू महासभा का ग्वालियर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया हॆ। इस अवसर पर कई वरिष्ठजनों एवं मित्रों ने बधाई दी हैं, बधाई देने वालों में दिनेश शर्मा, मनोज दीक्षित, दीनू पंडित, राहुल मिश्रा, रामवीर गुर्जर, चंद्रभान शर्मा, मनोज परिहार,दुर्गेश साहू थे।
Image
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगा विराम कांग्रेस की बदली रणनीति: ग्वालियर चंबल को साधने फूल सिंह बरैया होंगे राज्यसभा की पहली च्वाइस
Image
जिले में सोमवार को प्राप्त सभी 19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं 
Image
किसान चिन्ता न करें, सरकार उनके साथ है - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
Image