भोपाल के सरकारी आवास के पास बने शिवाजी पार्क में भी की सफाई  मंत्री तोमर ने


 


भोपाल 

     खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि स्वच्छता अभियान आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ पर्यावरण प्रदान करने का प्रयास है। उन्होंने यह बात भोपाल के शिवाजी नगर में शासकीय आवासों के सामने वाले पार्क में साफ-सफाई के दौरान कही। अभियान में पोहरी विधायक  सुरेश राठखेड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता और  तोमर की निजी स्थापना के      अधिकारी-कर्मचारी भी सम्मिलित हुए।


     खाद्य मंत्री  तोमर ने कहा कि उनका स्वच्छता अभियान एक नियमित प्रक्रिया है। अभियान में  समाज के हर वर्ग को आगे आकर हाथ बँटाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का सम्‍बंध व्यक्ति की सोच और इच्छा-शक्ति से है। हम जिस पर्यावरण में जिस स्थान पर रहते हैं या काम करते हैं, उस को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी हमारी अपनी हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घरों को स्वच्छ रखना चाहते हैं, उसी प्रकार अगर हम सार्वजनिक स्थानों की भी चिंता कर, उन्हें स्वच्छ बनाने में सक्रियता बरतेंगे तो समाज में एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण होगा।


    


Popular posts
लाक डाउन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी गौ सेवा करते हुये
Image
लालता प्रसाद मिश्रा बने संभागीय अध्यक्ष ग्वालियर- हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने वरिष्ठ समाजसेवी फौजी नेता लालता मिश्रा को हिन्दू महासभा का ग्वालियर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया हॆ। इस अवसर पर कई वरिष्ठजनों एवं मित्रों ने बधाई दी हैं, बधाई देने वालों में दिनेश शर्मा, मनोज दीक्षित, दीनू पंडित, राहुल मिश्रा, रामवीर गुर्जर, चंद्रभान शर्मा, मनोज परिहार,दुर्गेश साहू थे।
Image
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगा विराम कांग्रेस की बदली रणनीति: ग्वालियर चंबल को साधने फूल सिंह बरैया होंगे राज्यसभा की पहली च्वाइस
Image
जिले में सोमवार को प्राप्त सभी 19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं 
Image
किसान चिन्ता न करें, सरकार उनके साथ है - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
Image