शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित 


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर ने स्वच्छता अभियान में की भागीदारी 


प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि ग्वालियर शहर को स्वच्छ सुंदर शहर बनाना हम सबकी जवाबदारी है। ग्वालियर प्रवास के दौरान मैं प्रतिदिन शहर की स्वच्छता में योगदान देने के लिए स्वच्छता का कार्य करूँगा। शहर के गणमान्य नागरिक भी शहर की स्वच्छता में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें। 


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्र.-1 में पहुँचे और स्वच्छता अभियान में स्वयं ने योगदान दिया। रामाजी का पुरा में भ्रमण के दौरान पुलिया के पास गंदगी देखकर उन्होंने स्वच्छता से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की। मंत्री श्री तोमर ने स्वयं ही फावड़ा उठाकर स्वच्छता का कार्य प्रारंभ कर दिया। मंत्री श्री तोमर को स्वच्छता का कार्य करता देख उनके साथ उनके कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिकों ने भी स्वच्छता के कार्य में अपनी भागीदारी निभाई। 


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में अपनी पूरी क्षमता से कार्य करने की अपील की है। उन्होंने शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। 


खाद्य मंत्री श्री तोमर ने भ्रमण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने क्षेत्र को स्वच्छ सुंदर बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें। कोई भी नागरिक सड़क पर कचरा न डाले। अपने घर का कचरा निर्धारित स्थल और कचरा गाड़ी में ही डालें। सभी के सहयोग से हम अपने शहर को स्व्च्छ और सुंदर बना सकते हैं। 


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर  ने नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन से भी कहा है कि स्वछता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु उनका सम्मान किया जाए। इसके साथ ही जो लोग अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की जाए।


Popular posts
लाक डाउन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी गौ सेवा करते हुये
Image
लालता प्रसाद मिश्रा बने संभागीय अध्यक्ष ग्वालियर- हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने वरिष्ठ समाजसेवी फौजी नेता लालता मिश्रा को हिन्दू महासभा का ग्वालियर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया हॆ। इस अवसर पर कई वरिष्ठजनों एवं मित्रों ने बधाई दी हैं, बधाई देने वालों में दिनेश शर्मा, मनोज दीक्षित, दीनू पंडित, राहुल मिश्रा, रामवीर गुर्जर, चंद्रभान शर्मा, मनोज परिहार,दुर्गेश साहू थे।
Image
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगा विराम कांग्रेस की बदली रणनीति: ग्वालियर चंबल को साधने फूल सिंह बरैया होंगे राज्यसभा की पहली च्वाइस
Image
जिले में सोमवार को प्राप्त सभी 19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं 
Image
किसान चिन्ता न करें, सरकार उनके साथ है - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
Image