समस्याओं के निराकरण के लिए जन समस्या निवारण शिविर कल 


खाद्य मंत्री श्री तोमर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और करायेंगे निराकरण 


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आम जनों की समस्याओं का मौक पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर को क्षेत्रीय कार्यालय क्र.-6 श्रीकृष्ण धर्मशाला लक्ष्मणपुरा पड़ाव पर जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। यह शिविर प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। 


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं आयुक्त नगर निगम ग्वालियर को पत्र लिखकर कहा है कि 21 अक्टूबर को आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाकर आम जनों की समस्याओं के निराकरण की कार्रवाई करें। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि जन समस्या निवारण शिविर में फोटोकॉपी मशीन का स्टॉल एवं आधार कार्ड बनाने का स्टॉल भी रखा जाए, ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा सके। 


खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 21 अक्टूबर को जन समस्या निवारण शिविर में उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनके निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने आम जनों से भी आग्रह किया है कि कोई समस्या हो तो जन समस्या निवारण शिविर में आएं। शिविर में उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।


Popular posts
लाक डाउन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी गौ सेवा करते हुये
Image
लालता प्रसाद मिश्रा बने संभागीय अध्यक्ष ग्वालियर- हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने वरिष्ठ समाजसेवी फौजी नेता लालता मिश्रा को हिन्दू महासभा का ग्वालियर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया हॆ। इस अवसर पर कई वरिष्ठजनों एवं मित्रों ने बधाई दी हैं, बधाई देने वालों में दिनेश शर्मा, मनोज दीक्षित, दीनू पंडित, राहुल मिश्रा, रामवीर गुर्जर, चंद्रभान शर्मा, मनोज परिहार,दुर्गेश साहू थे।
Image
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगा विराम कांग्रेस की बदली रणनीति: ग्वालियर चंबल को साधने फूल सिंह बरैया होंगे राज्यसभा की पहली च्वाइस
Image
जिले में सोमवार को प्राप्त सभी 19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं 
Image
किसान चिन्ता न करें, सरकार उनके साथ है - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
Image