खाद्य मंत्री श्री तोमर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और करायेंगे निराकरण
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आम जनों की समस्याओं का मौक पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर को क्षेत्रीय कार्यालय क्र.-6 श्रीकृष्ण धर्मशाला लक्ष्मणपुरा पड़ाव पर जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। यह शिविर प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं आयुक्त नगर निगम ग्वालियर को पत्र लिखकर कहा है कि 21 अक्टूबर को आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाकर आम जनों की समस्याओं के निराकरण की कार्रवाई करें। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि जन समस्या निवारण शिविर में फोटोकॉपी मशीन का स्टॉल एवं आधार कार्ड बनाने का स्टॉल भी रखा जाए, ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा सके।
खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 21 अक्टूबर को जन समस्या निवारण शिविर में उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनके निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने आम जनों से भी आग्रह किया है कि कोई समस्या हो तो जन समस्या निवारण शिविर में आएं। शिविर में उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।