राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवकों का सम्मेलन

प्रेस-नोट


 


नेहरू युवा केन्द्र, ग्वालियर द्वारा दिनाॅक 03.10.2019 से 17.10.2019 तक पाॅच जिलों के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों का प्रषिक्षण क्षेत्रीय ग्रामीण व पंचायती राज प्रषिक्षण संस्थान, महलगाॅव पर संचालित किया जा रहा है।
उक्त प्रषिक्षण में स्वयं सेवकों की बौद्विक क्षमता विकास, व जीवन कौषल एवं ग्रामीण विकास से जुडेे कार्यो की जानकारी प्रदान की जाकर प्रषिक्षण दिया जा रहा है, उक्त प्रषिक्षण में पाॅच दिवस का फील्ड विजिट का कार्यक्रम भी सम्मलित किया गया है, जिसके अंतर्गत आज दिनाॅक 08.10.2019 को ग्वालियर के साइड सीन के तहत किषन कृष्णा युवक मण्डल की विजिट व ब्रज बाला समाज सेवा समिति का भ्रमण किया गया जिसमें युवा मण्डल द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी तानसेन मकबरा में एकत्रित होकर प्रदान की गयी, एवं युवा मण्डल द्वारा सम्पन्न किये गये कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण मण्डल सचिव सौरभ सक्सेना के द्वारा प्रदान की गयी, साथ ही युवा मण्डल के कोर्डिनेटर साबिर खान एवं  सुकांत सोनी ने भी मण्डल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की, साथ ही ब्रज बाला समाज सेवा समिति के अध्यक्ष बृजकिषोर शर्मा ने भी विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी, इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री शैलेष सिंह ने मण्डल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की, जिला युवा समन्वयक, श्री राकेष सिंह तोमर ने प्रषिक्षण से संबधित जानकारी उपस्थित युवाओं को प्रदान की, आज के इस कार्यक्रम में लगभग 150 युवाओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया, आभार प्रदर्षन साबिर खान 


Popular posts
लाक डाउन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी गौ सेवा करते हुये
Image
लालता प्रसाद मिश्रा बने संभागीय अध्यक्ष ग्वालियर- हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने वरिष्ठ समाजसेवी फौजी नेता लालता मिश्रा को हिन्दू महासभा का ग्वालियर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया हॆ। इस अवसर पर कई वरिष्ठजनों एवं मित्रों ने बधाई दी हैं, बधाई देने वालों में दिनेश शर्मा, मनोज दीक्षित, दीनू पंडित, राहुल मिश्रा, रामवीर गुर्जर, चंद्रभान शर्मा, मनोज परिहार,दुर्गेश साहू थे।
Image
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगा विराम कांग्रेस की बदली रणनीति: ग्वालियर चंबल को साधने फूल सिंह बरैया होंगे राज्यसभा की पहली च्वाइस
Image
जिले में सोमवार को प्राप्त सभी 19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं 
Image
किसान चिन्ता न करें, सरकार उनके साथ है - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
Image