पशुपालन मंत्री श्री यादव ने ग्राम नोन की सराय की घटना में घायल व्यक्तियों का जेएएच चिकित्सालय पहुँचकर पूछा हाल-चाल 


चिकित्सकों को समुचित उपचार करने के दिए निर्देश 


प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने जेएएच अस्पताल में भर्ती नोन की सराय के घायलों का हाल-चाल पूछा तथा घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 


मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने शनिवार को जेएएच अस्पताल पहुँचकर पटाखा बनाते वक्त घटित  घटना में घायल अस्पताल में भर्ती पाँच व्यक्तियों का हाल-चाल पूछा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। श्री यादव ने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 – 2 लाख रूपए की सहायता राशि देने की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने इस दौरान पटाखा बनाते वक्त घटित घटना में मृत तीन व्यक्तियों नवी खां पुत्र नवाब खां, रजिया पुत्री नवी खां एवं अरवीन खाँ के निकटतम वारिसों को 50 – 50 हजार रूपए जबकि घटना में घायल हुए पाँच व्यक्तियों को 10 – 10 हजार रूपए की राशि के चैक प्रदाय किए। उल्लेखनीय है कि ग्राम नोन की सराय के नवी खां पुत्र नवाब खां के घर में गुरूवार की रात्रि में पटाखे बनाते वक्त घटना घटित हो गई थी। 


इस दौरान जेएएच के अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा, जीआर मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. भरत जैन, अनुविभागीय दण्डाधिकारी भितरवार श्री के के गौर सहित चिकित्सकगण एवं घायलों के परिजन उपस्थित थे।


Popular posts
लाक डाउन के दौरान पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी गौ सेवा करते हुये
Image
लालता प्रसाद मिश्रा बने संभागीय अध्यक्ष ग्वालियर- हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने वरिष्ठ समाजसेवी फौजी नेता लालता मिश्रा को हिन्दू महासभा का ग्वालियर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया हॆ। इस अवसर पर कई वरिष्ठजनों एवं मित्रों ने बधाई दी हैं, बधाई देने वालों में दिनेश शर्मा, मनोज दीक्षित, दीनू पंडित, राहुल मिश्रा, रामवीर गुर्जर, चंद्रभान शर्मा, मनोज परिहार,दुर्गेश साहू थे।
Image
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगा विराम कांग्रेस की बदली रणनीति: ग्वालियर चंबल को साधने फूल सिंह बरैया होंगे राज्यसभा की पहली च्वाइस
Image
जिले में सोमवार को प्राप्त सभी 19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं 
Image
किसान चिन्ता न करें, सरकार उनके साथ है - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
Image