पर्यटन सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने कहा है कि प्रदेश के निजी होटलों की जानकारी भी अब मध्यप्रदेश पर्यटन की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी। निकट भविष्य में पर्यटकों की सुविधा के लिये हेलिकॉप्टर सुविधा का भी प्रावधान होगा। पिछले एक दशक में पर्यटकों की संख्या में चार गुना वृद्धि हुई है। फिल्म स्त्री आने के बाद चंदेरी में 50 हजार पर्यटक आये। प्रदेश में फिल्म टूरिज्म प्रोत्साहन के लिये विशेष रूप से फिल्म पॉलिसी लायी जा रही है। मार्ग सुविधा केन्द्रों की स्थापना तथा पुरातत्व विभाग की ऐतिहासिक इमारतों, डाक बंगलों और विलक्षण शासकीय भवनों को होटल के रूप में विकसित करने पर भी काम जारी है। श्री अहमद मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश निवेश सम्मेलन में पर्यटन की संभावनाओं पर सत्र को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री किदवई ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पर्यटन को आर्थिक गतिविधि का बढ़ा स्त्रोत मानते हैं। उनके मार्गदर्शन में पर्यटन नीति को सरल, सुगम तथा सभी संबंधितों के लिये लाभदायक बनाने के उद्देश्य से व्यापक संशोधन किये गये हैं। जल पर्यटन, ईको एण्ड एडवेंचर टूरिज्म, हेरिटेज टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ रिसार्ट के लिये व्यवस्थाओं को सुगम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को विकसित करने के लिये प्रारंभिक रूप से 20 ग्रामों का चयन किया गया है। श्री किदवई ने प्रदेश में विद्यमान पर्यटन सुविधाओं और नीतियों तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यटन विकास के लिये निजी पहल को भी राज्य शासन द्वारा प्रोत्साहन दिया जायेगा।