खाद्य मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने किया किला गेट क्षेत्र का भ्रमण
ग्वालियर। प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रदुमन सिंह तोमर ने आज रविवार को किला गेट क्षेत्र का भ्रमण किया तथा साफ-सफाई व्यवस्था देखी एवं नागरिकों से चर्चा कर विभिन्न समस्याओं के बारे में जाना। इसके बाद मंत्री श्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किला गेट से हजीरा तक एवं बाबा कपूर से किला गेट तक का मार्ग अतिक्रमण से मुक्त एवं साफ सफाई व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए । जिससे इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को अच्छी सुविधा मिले। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी , पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन , नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्ण राव दीक्षित, अपर आयुक्त आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, पुरातत्व विभाग के अधिकारी सहित सभी संबंधित एसडीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने किला गेट क्षेत्र से भ्रमण प्रारंभ किया तथा सड़क पर साफ सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इसके साथ ही किला गेट से बाबा कपूर तक भी निरीक्षण कर सड़क पर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही किला गेट चौराहे को अतिक्रमण से मुक्त एवं यातायात के लिए सुगम बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं किला गेट चौराहे पर पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त सुलभ शौचालय एवं पार्किंग का निर्माण करने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री तोमर ने किला गेट चौराहे पर बने पुलिस थाने को कहीं और स्थानांतरित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यदि संभव हो तो सेवा नगर में बनी पुलिस चौकी के स्थान पर ही थाने को स्थानांतरित किया जावे। वहीं सड़कों को व्यवस्थित करने के लिए निगमायुक्त प्रस्ताव बना कर दें तो शासन से भी राशि उपलब्ध कराई जावेगी। मंत्री श्री तोमर ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की किला गेट के प्रवेश द्वार के अंदर भी पर्यटकों के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं इसके लिए अधिकारी सुविधाओं का विस्तार करें।