प्रदेश सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-31 राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी में पार्क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए कहा कि पार्क का काम तेजी से किया जाए, जिससे यहां के निवासियों को कचरे के ढेर और गंदगी से निजात मिल सके। कार्यक्रम में पार्षद राजेश भदौरिया, सीसीओ श्री सुशील कटारे, श्री हसीन अख्तर सहित निगम अधिकारी एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
खाद्य मंत्री तोमर ने कहा कि यहां पार्क बन जाने से क्षेत्र के बडे बुजुर्गों को सुबह सुबह घूमने कहीं और नही जाना पडेगा। रहवासियों से अनुरोध है कि पार्क को बनाने में अपना योगदान देकर उसकी देखभाल भी करें। पहले इसकी बाउण्ड्रीवॉल बनाई जायेगी, फिर पार्क में सौंदर्यीकरण का काम किया जायेगा।
प्रदेश के खाद्य मंत्री तोमर ने कहा कि इस पार्क का भूमि पूजन क्षेत्रीय जनता की मांग पर किया जा रहा है। यहां गंदगी और कचरे के ढेर लगे रहते थे। कल जब क्षेत्रीय नागरिकों ने पार्क की मांग की तो मैने आपकी मांग पर यह पार्क विकसित करवा रहा हूँ। इस पार्क के बन जाने से क्षेत्रीय नागरिकों को लाभ मिलेगा।