ग्वालियर- वरिष्ठ साहित्यकार अनंग पाल सिंह भदौरिया "अनंग" द्वारा रचित दो पुस्तकों का विमोचन गत दिवस "कादम्बिनी क्लब " दीनदयाल नगर, ग्वालियर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया।
प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ॰ भगवान स्वरुप चैतन्य रहे । इस सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश तोमर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राम गोपाल भावुक एवं समाजसेवी हरीओम गौतम मंचासीन रहे। इस सत्र में पुस्तक "अक्षय आश्रय" की समीक्षा राज किशोर वाजपेई एवं डॉ.सनीता पाठक ने किया। पुस्तक "संस्कृति विमर्श " की समीक्षा लालता प्रसाद दोहरे एवं डॉ. ज्योत्सना सिंह राजावत ने की। संचालन रामलखन शर्मा ने व आभार प्रदर्शन किंकरपाल सिंह जादौन ने किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में काव्य निशा का आयोजन किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता डॉक्टर भगवत भट्ट ने की। मुख्य अतिथि राजेश शर्मा (वरिष्ठ गीतकार), विशिष्टअतिथि के रुप में राजकिशोर वाजपेई, जगदीश गुप्त एवं एवं एस. के. दीक्षित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरस्वती वंदना श्रीमती प्रतिभा द्विवेदी द्वारा प्रस्तुत की गई । लगभग 25 कवि एवं गीतकारों ने अपनी-अपनी सुन्दर प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी एवं खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम गरिमामय रहा, जिसका संचालन रामचरण चिराड़ 'रुचिर' ने किया।
काव्यपाठ करने वालों में भगवत भट्ट , गीतकार बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, डॉ किंकर पाल सिंह जादौन, जगदीश गुप्ता, राजकिशोर वाजपेई, सुरेन्द्र पाल सिंह कुशवाह, राम चरण "रूचिर ", श्रीमती आशा पाण्डेय,अमनआलमपुरी ,राम लखन शर्मा ,रजा ग्वालियरी , महेंद्र मुक्त, आलोक शर्मा , सुरेश ओझा ,श्रीमती प्रतिभा द्विवेदी,आलोक शर्मा ,श्रीमती सरिता चौहान, अशोक मस्तराज एवं हीरालाल आदि ने सुन्दर काव्य पाठ किया। इस अवसर पर डॉ. रवीन्द्र नाथ मिश्रा, दशरथ राजावत , एस.एन. पाण्डेय सहित भारी संख्या में साहित्यकार, कवि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अंत में " कादम्बिनी क्लब " की संयोजिका श्रीमती आशा पाण्डेय ने सभी साहित्यकारों एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया ।तत्पश्चात् सभी ने स्वरुचि भोज का आनन्द लिया।
अक्षय आश्रय व संस्कृति विमर्श पुस्तकों का विमोचन एवं काव्यनिशा का हुआ आयोजन।