वरिष्ठ साहित्यकार श्री अनंग पाल सिंह भदौरिया द्वारा रचित दोनों पुस्तकों का विमोचन कादम्बिनी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ॰ भगवान स्वरुप चैतन्य थे कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री जगदीश तोमर ने की। ओर विशिष्ठ अतिथि हरिओम गोतम थे
कार्यक्रम में दोनों पुस्तकों की समीक्षा श्री राजकशोरृ वाजपेयी, डॉ॰ ज्योत्सना सिंह, श्रीमती सुनिता पाठक एवं श्री लालता प्रसाद दॊहरे ने की। कार्यक्रम का संचालन राम लखन शर्मा ने किया
अक्षय आश्रय एवं संस्कृति विमर्श पुस्तकों का विमोचन किया गया