ग्वालियर पूर्व विधानसभा के अंतर्गत आज 100 हितग्राहियों को विधायक स्वेच्छानुदान निधि से आर्थिक सहायता हेतु चेक का वितरण किया गया । इस आर्थिक सहायता के चेक वितरण कार्यक्रम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशी की चमक साफ नजर आ रही थी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री मुन्नालाल गोयल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा ने की ।
विधायक श्री गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों की दुआओं का असर है कि मैं आज विधायक हूँ । जनता ने जिस विष्वास के साथ मुझे चुना है मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं जनता के विष्वास की कसौटी पर खरा उतरूं । क्षेत्र की प्रगति ओर विकास से लेकर समाज की आखिरी कतार में जो शोषित पीढ़ित व्यक्ति है उसकी मदद कर सकूं । यह मेरा फर्ज ही नहीं मेरा धर्म है । उन्होंने कहा दीपावली के मौके पर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है।